पिछले कुछ समय से ड्रोन कैमरे का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ता जा रह है। इसी क्रेज को देखते हुए चाइनीज फोन निर्माता कंपनी vivo Flying Drone के साथ 6900mAh की बैटरी और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ एक फोन सेटअप करने वाला है। इस फोन में आपको एक ड्रोन कैमरा वाला है । जो आसमान से भी फोटो निकाल सकता है। इस फोन से आपको एक दम ड्रोन वाला फील होगा । अगर कैमरा के क्वॉलिटी की बात की जाए तो इसमें आपको DSLR जैसी कैमरे की क्वॉलिटी मिलेगी। आइए जानते है इस फोन के बारे में विस्तार से ।
![]() |
Vivo Flying Drone Camera Phone |
Vivo Flying Drone Camera:-
इस फोन के कैमरा की क्वॉलिटी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है। इस फोन में 200MP का ड्रोन कैमरा मिलने वाला है। साथ ही इस फोन में बैक कैमरा और सेल्फी कैमरा भी रहने वाला है। इस फोन में पीछे के साइड 16MP+5MP+32MP का तीन कैमरा रहने वाला हैं । वही सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो यह 64MP का रहने वाला है। ड्रोन कैमरा फोन से निकल कर और उड़कर फोटो और वीडियो दोनो बना सकता है।
यह भी पढ़े :- DSLR से भी बढ़िया है कैमरा , 5G स्मार्टफोन खरीदे मात्र 7,299 में, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जल्दी करे
Vivo Flying Drone Storage and Processor:-
Vivo Flying Drone वाले इस फोन में 12GB RAM मिलता है। इसके साथ 256GB और 512GB के स्टोरेज का दो ऑप्शन मिलता है। इस फोन में एंड्रॉयड 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है। इस फोन के प्रॉसेसर की बात की जाए तो इसमें Qualcomm Snapdragon 888 Octa Core का बहुत ही बेहतरीन और दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
Display:-
Vivo के इस ड्रोन वाले में फोन में 7.1 इंच का full HD Display स्क्रीन मिलेगी। फोन के स्क्रीन का रेजुलेशन 1080×1980 रहने वाली है। कंपनी इस फोन में Super AMOLED का डिस्प्ले देनी वाली है।
यह भी पढ़े :- Top 5 Best Laptop Under 50,000 in India For Student |
Battery:-
Vivo इस फोन में 6900mAh की बैटरी प्रदान करने वाली है। जो 55W के फास्ट चार्जर से चार्ज होगी।