इन दिनों जैसे AI वार चल रहा है। जब से चीन ने अपना Deepseek AI को लॉन्च किया है , तब इसे लेकर पूरी दुनिया में खूब माहौल बना है। Deepseek के वजह से Open Ai के Chatgpt को कड़ी टक्कर मिल रहा था। इसलिए अमेरिका ने Open AI का नया मॉडल लॉन्च किया है । जिससे Deepseek को पिछड़ा जा सके। आइए जानते है आज के इस पोस्ट में की Open AI का यह नया मॉडल कितना खास है या फिर Open AI ने जल्दबाजी में कोई गलती कर दी
कई दिनों से दुनियाभर में चीन के AI चैटबॉट DeepSeek का जलवा देखने को मिल रहा था। लेकिन अब अमेरिका ने इस एआई वॉर में अपना दाव खेल दिया है। OpenAI ने अपना नया मॉडल O3-Mini लॉन्च करके चीन के DeepSeek को चुनौती दे दी है। यह नया चैटबॉट ह्यूमन जैसी रीजनिंग करने में सक्षम है और पिछले साल लॉन्च हुए पावरफुल O3 मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। आइए जानते हैं कि यह नया मॉडल कैसा है और इसमें क्या खास है।
![]() |
chatgpt vs deepseek |
O3-Mini: OpenAI का नया गेम-चेंजर मॉडल :
OpenAI का यह नया मॉडल O3-Mini कोडिंग, साइंस और मैथ्स के कठिन सवालों का जवाब देने में माहिर है। यह चैटबॉट ChatGPT के जरिए यूजर्स को मुफ्त में उपलब्ध होगा, जिससे इसे एक्सेस करना आसान होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इसे यूज करने के लिए यूजर्स को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा।
O3-Mini की खास बातें:
O3-Mini vs DeepSeek: कौन है बेहतर?
चीन का DeepSeek AI चैटबॉट कुछ ही दिनों में काफी पॉपुलर हो गया था। हालांकि, इसके खिलाफ कई देशों ने आपत्तियां भी जताई थीं। अब OpenAI के नए मॉडल O3-Mini ने इसकी चुनौती को स्वीकार कर लिया है। O3-Mini की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह GPT-4o मॉडल की तरह परफॉर्म करता है और यूजर्स को बेहतर अनुभव देता है।
O3-Mini को कैसे यूज करें?
1. ChatGPT वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
2. स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
3. अपने हिसाब से लो, मीडियम या हाई परफॉर्मेंस लेवल चुनें।
4. ChatGPT Pro यूजर्स को O3-Mini हाई तक अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा।
क्या O3-Mini DeepSeek को पछाड़ पाएगा?
OpenAI का यह नया मॉडल न केवल चीन के DeepSeek को टक्कर देने के लिए तैयार है, बल्कि यह एआई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित कर सकता है। O3-Mini की एडवांस्ड रीजनिंग क्षमता और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स इसे यूजर्स के बीच पसंदीदा बना सकते हैं।
अगर आप भी AI टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं, तो OpenAI के इस नए मॉडल को जरूर ट्राई करें। यह न केवल आपके काम को आसान बनाएगा, बल्कि आपको एआई की दुनिया में एक नया अनुभव भी देगा।