gt25y6 Poco X7 Pro review: 90W के पॉवरफुल चार्जर और Sony के सेंसर के साथ हुआ लॉन्च

Poco X7 Pro review: 90W के पॉवरफुल चार्जर और Sony के सेंसर के साथ हुआ लॉन्च

 Sony का जोरदार सेंसर के साथ मार्केट में लॉन्च हो गया है Poco X7 Pro फ़ोन, साथ लेकर आ गया 90W का फ्लैगशिप चार्जर POCO की बहुचर्चित स्मार्टफोन सीरीज POCO X7 के लॉन्च से पहले प्राइस के बारे में जानकारी लीक हो गई है। ग्लोबल लॉन्च से पहले कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसके कई स्पेसिफिकेशंस कंफर्म कर दिए हैं। ग्लोबल मॉडल्स में MediaTek Dimensity 8400 Ultra जैसा पावरफुल चिपसेट होगा। डिवाइसेज में 6000mAh तक की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। 90W तक फास्ट चार्जिंग इनमें दी गई है। अब इन स्मार्टफोन्स के ग्लोबल प्राइस भी लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं किस कीमत में लॉन्च हो सकते हैं अपकमिंग पोको स्मार्टफोन्स।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Poco X7 Pro review 


Poco X7 Pro Specification 

Display:

इस फोन में अगर डिस्प्ले की बात की जाए , तो इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED Curved Display देखने को मिलता है। जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Battery:

Poco के इस फोन में बैटरी बहुत ही दमदार देखने को मिलती है इस फोन के साथ 5500mAh की दमदार बैटरी दिया गया है। जो कि 45W के Turbo चार्जर को सपोर्ट करती है। इस चार्जर से फोन को 47 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस प्रकार से कंपनी दावा करती है। 

Camera: 

कैमरा आजकल किसी भी फोन के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता हैं। Poco X7 Pro में कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको  में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें f/1.59 अपर्चर, OIS और EIS दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा भी है.आप इस फोन से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं Poco X7 Pro 5G में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा है, जिसमें f/1.59 अपर्चर, OIS और EIS दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन से आप 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं

RAM & Storage:

Poco X7 Pro 5G  में रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें दो वैरियंट देखने को मिलते है, जिसमें एक  8GB + 256GB वेरिएंट और दूसरा 12GB + 256GB वैरियंट देखने को मिलता है। इसे नेब्यूला ग्रीन, पोको येलो और ऑसिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Price:

Poco X7 Pro 5G के  8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, जबकि 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 28,999 रुपये है। 

Disclamer:

इस पोस्ट में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट से लिया गया है। इस पोस्ट में दी गई सारी जानकारी 100% सही है , इस बात की कोई गारंटी नहीं है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
WhatsApp