gt25y6 ₹12.70 लाख में मिलेगी Tata Nexon CNG, जानें फीचर्स और कीमत।

₹12.70 लाख में मिलेगी Tata Nexon CNG, जानें फीचर्स और कीमत।

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में एक और बड़ा कदम रखते हुए Tata Nexon CNG को लॉन्च किया है। यह कार न केवल किफायती कीमत पर उपलब्ध है, बल्कि इसमें 17 किमी/किग्रा का शानदार माइलेज भी दिया गया है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए, Tata Nexon CNG एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

tata nexon cng


Tata Nexon CNG Featurs:

Tata Nexon CNG को टाटा मोटर्स ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ उतारा है। यदि बात की जाए कुछ टॉप फीचर्स की तो इसके हाई-स्पेक फियरलेस+ PS वैरिएंट में डुअल 10.20-इंच डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट पैकेज, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और टिलेटेड फ्रंट सीट आदि सुविधाजनक फीचर्स दिए गए है।

TATA Nexon CNG Engine and Mileage:

Tata Nexon CNG में कंपनी 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर कर रही है। जो 98.5 bhp पॉवर और 170 nm का टार्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 6 स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने टाटा नेक्सन सीएनजी में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का यूज किया है।

इसके सीएनजी टैंक की क्षमता 60 लीटर और 321 लीटर का बूट स्पेस है। बात की जाए माइलेज की तो टाटा कंपनी का दावा है की हाइवे पर Tata Nexon CNG 17.44 किलोमीटर प्रति किलोग्राम होगा। हालांकि शहर में Tata Nexon CNG का रियल माइलेज 11.65 किमी/किग्रा के करीब का रहेगा।

Tata Nexon CNG Safety Features:

किसी भी कार के लिए सेफ्टी बहुत ही मायने रखती है। बिना सेफ्टी फीचर जाने किसी भी कार नहीं खरीदना चाहिए। टाटा के इस कार में सेफ्टी फीचर की बात करे तो इस कार में आपको डुअल एयर बैग, ABS और EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कमाल के सेफ्टी फीचर दिए गए है।

TATA Nexon CNG Price:

Tata Nexon CNG अलग-अलग वेरिएंट के साथ उतारी गई है। इसकी प्राइस वेरिएंट के हिसाब अलग-अलग रहेगी।
Tata Nexon CNG रेड डार्क क्रिएटिव+S की प्राइस 12.70 लाख रूपये जबकि Tata Nexon CNG रेड डार्क क्रिएटिव+PS की प्राइस 13.70 लाख रूपये रखी गई है। 

इसका टॉप मॉडल Tata Nexon CNG रेड डार्क फियरलेस+PS का प्राइस भी 13.70 लाख रूपये रखा गया है। ऑन रोड आते आते Tata Nexon CNG की प्राइस में थोड़ी बढ़ोतरी होगी यह एक्स शोरूम प्राइस बताई गई है। Tata Nexon सीएनजी वेरिएंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर विजिट करें।

Disclaimer:

इस पोस्ट में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट से लिया गया है इसमें दी गई सारी जानकारी 100% सही है इस बात की कोई गारंटी नहीं है।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
WhatsApp