अगर आप भी एक बाइक लवर है , तो यह पोस्ट आपके लिए हो सकता है , आज के इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है होंडा कंपनी के बारे मे | हाल ही मे Honda कंपनी के द्वारा 55 किलोमीटर से अधिक माइलेज देने वाली Honda SP 160 को लॉन्च कर दी है यह बाइक सीधे Apache RTR 160 और Pluser N 160 को सीधे टक्कर देने वाली है|
अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है , तो इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लीजिए ,इस पोस्ट हम आपको बताने वाले है , कि इस बाइक का माइलेज क्या है, बाइक का इंजन का पावर क्या है , बाइक के अंदर क्या क्या फीचर्स है , बाइक को कितने कीमत मे खरीद सकते है , और इस बाइक पर क्या ऑफर चल रहा है| इसलिए पोस्ट पूरा पढे और ध्यान से पढे _
Honda SP 160 इंजन की पावर
Honda SP 160 इंजन की पावर की बात की जाए तो इस बाइक मे आपको एक बहुत ही पावर फूल इंजन देखने को मिलती है | Honda SP 160 बाइक के इंजन का पावर निम्नलिखित है
- Engine Power 162.71cc
- Max Power 13.27 bhp @7500 rpm
- Max Torque 14.58Nm @5500 rpm
Honda SP 160 के फीचर्स :-
Honda SP 160 बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में बहुत ही कमाल के फीचर्स देखने को मिलती हैं। Honda SP 160 50 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देने सक्षम है। यह बाइक ABS ब्रेकिंग सिस्टम पर काम करता है।
कंपनी के द्वारा दो मॉडल लॉन्च किया गया है। पहला सिंगल डिस्क ब्रेक और दूसरा डबल डिस्क ब्रेक। दोनो ही मॉडल में सेल्फ स्टार्ट दिया गया हैं । साथ इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलती । इस बाइक की सभी लाइट LED मिलेंगी ।
Honda SP 160 की कीमत :
अगर आप भी Honda SP 160 को खरीदना चाहते है। तो इस बाइक का कीमत भी जान लीजिए । इस बाइक की कीमत सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ 1,18000 रूपये है। अगर इसके दूसरे मॉडल की बात की जाए तो यह डबल डिस्क ब्रेक के साथ 1,25000 रूपये में आती है।