नमस्कार दोस्तो , आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले है, एक ऐसे बाइक के बारे में जिसके अपने जमाने में कुछ अलग ही जलवा हुआ करता था। हर कोई इस बाइक का दीवाना हुआ करता था। लेकिन समय के मार से यह भी नहीं बच पाई और धीरे धीरे मार्केट से एक खत्म सी हो गई। हम आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले Rajdoot बाइक के बारे में । अब यह कंपनी अपने न्यू बाइक को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। आज के इस पोस्ट हम इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी बहुत अच्छी से देने वाले है। इस लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े _
![]() |
RAJDOOT |
New Rajdoot Engine:
इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो अभी तक कोई खास खुलासा नही हुआ है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानी जाए तो इस बाइक में 200cc से 300cc तक की इंजन लगाए जाने की संभावना है। जो आपको बिलकुल आरामदायक राइडिंग देगी।
New Rajdoot Bike Features:
इस बाइक में फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत ही शानदार फीचर्स देखने को मिल सकती है। जो निम्न है।
- डिजिटल स्टूमेट क्रिस्टल स्पीड, फ्यूअल लेवल, ट्रिप मीटर, जैसी जानकारी देने वाला डिजिटल डिस्प्ले
- ड्यूल चैनल ABS सुरक्षित ब्रेक के लिए एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम
- आगे पीछे दोनो साइड में डिस्क ब्रेक
- LED हैड लाइट साथ ही एलईडी साइड लाइट भी
New Rajdoot Bike Look:
दोस्तो अगर बात किया जाए इस बाइक के लुक को लेकर तो यह बाइक 90 के दशक में ही अपने लुक से लोगो के दिलो पर राज करती रही थी। ऐसे ये उम्मीद किया जा रहा है, कि यह बाइक एक बेहतरीन के लुक के साथ मार्केट में एंट्री करेगी । जिससे ये एक बार फिर से लोगो के दिलो पर राज कर पाए । जो भी होगा ये तो इस बाइक के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।
इस बाइक जुड़ी हुई हर अपडेट को जानने के लिए इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे
इसे भी पढे : Iphone का जीना हराम कर देगा। Infinix का बहुत ही तगड़ा स्मार्टफोन 108MP तगड़ा कैमरा और 5000mAh बैटरी की साथ
New Rajdoot Bike Price :-
न्यू राजदूत बाइक के कीमत की बात किया जाए तो अभी इसके बाइक को लेकर कोई खास खुलासा नही किया गया लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है, की इस बाइक के कीमत 1.50 लाख के आस पास या फिर उससे अधिक सकता है।