Infinix मोबाईल फोन इंडस्ट्री की एक जानी मानी कंपनी है | भारत मे भी इस कंपनी के फोन के लाखों दीवाने है , आज के इस पोस्ट मे Infinix Note 30 5G के बारे मे बात करने वाले है | जो की एक 5G फोन है और साथ बजट फरेंडिली भी है | आइए जानते है इस फोन के बारे मे विस्तार से -
![]() |
Infinix Note30 5G |
Infinix Note 30 Display:-
Infinix Note 30 फोन मे डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन दी गयी है , इस फोन मे आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है | इसके अलावा इस फोन मे आपको 1080*2460px (FHD) का रेजुलेशन भी दिया जाता है।
Infinix Note 30 Processor:-
Infinix Note 30 में प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में बहुत ही शानदार प्रॉसेसर दिया जाता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 Octa Core का प्रॉसेसर दिया गया है। जो की एंड्रॉयड 13 के ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Infinix Note 30 RAM & Storage:-
Infinix Note 30 में 4GB रैम और 8GB रैम दो विकल्प के साथ आता है। वही अगर इसके स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें भी दो विकल्प दिए गए है, पहला 128GB और 256GB का स्टोरेज दिया गया है। जिसे आप अपने चॉइस के अनुसार खरीद सकते है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से प्राइस भी कम और ज्यादा होता है।
यह जरूर पसंद आएगा :- भारत में लांच होगी 5 लाख में जबरदस्त माइलेज देनेवाली Kia Clavis
Infinix Note 30 Camera:-
वैसे Infinix के सभी फोन में कैमरा की क्वॉलिटी बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलती है। अगर Infinix Note 30 5G फोन में कैमरा क्वॉलिटी की बात की जाए तो इस फोन में आपको पीछे का कैमरा 108MP + 2MP+0.08MP का कैमरा दिया गया है। वही अगर सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इस Infinix के इस फोन में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।
Infinix Note 30 5G Battery :-
Infinix के इस फोन में बहुत ही दमदार बैटरी देखने को मिलती है। इस फोन में 4500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए फोन के साथ 45W सुपर फास्ट दमदार चार्जर भी दिया जाता है। जो फोन को 30 मिनट में 75% तक चार्ज कर देता है।
Infinix Note 30 5G Price,Offer & Discount:-
यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है, तो इसका कीमत 19,999 रूपये है, लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 4500 रूपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Disclaimer:-
इस फोन के बारे में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। ऑफर और कीमत कभी भी बदल सकता है। इस लेख में वेबसाइट और लेखक का कोई निजी मत नही है।