Tata Nexon CNG लॉन्च होने के बाद देश की पहली ऐसे SUV होगी, जो पेट्रोल,डीजल , इलेक्ट्रिक, सीएनजी, चार फ्यूल ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध होगा । आइए आज के इस पोस्ट Tata Nexon CNG के बारे में विस्तार से जानते है।
![]() |
Tata Nexon CNG |
Tata Nexon CNG:-
कार और मोटर की बात हो , और टाटा का नाम ना आए ऐसे हो ही नही सकता है। टाटा नाम से ही काफी प्रसिद्ध है। शायद ही देश का कोई ऐसा आदमी हो जो टाटा नाम से परिचित न हो । बता दे अब तक टाटा का ज्यादा फोकस डीजल , पेट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक जैसे गाड़ियों पर ही था, लेकिन टाटा मोटर्स अब सीएनजी वाली गाड़ियों पर भी फोकस करेगा । टाटा भारत मोबिलेटी ग्लोबल एक्सपोर्ट में अपनी अगली पेशकश के तौर पर Tata Nexon CNG को पेश करने जा रही है। ये नया सीएनजी मौजूदा Tata Nexon के फेस वैल्यू पर आधारित है। हालांकि सीएनजी होने के कारण इसमें कुछ जरूरी बदलाव जरूर किए गए है।
![]() |
Tata Nexon CNG price |
Tata Nexon CNG Features :-
Tata Nexon CNG एक बहुत शानदार कार होने वाली है। Tata Nexogn कार में बूटस्पेस की समस्या की बात की जाए तो टाटा ने इसका निवारण कर दिया हैं। टाटा मोटर्स अपने नई टेक्नोलॉजी के मदद से इस कार यानी TATA Nexon CNG में अपने अन्य मॉडल की तरह दो 30 लीटर सीएनजी सिलेंडर का उपयोग कर रही है। जिसकी वजह से आपको इस कार में बूटस्पेस या डिग्गी को लेकर कोई शिकायत नहीं रह जाएगी ।
![]() |
Tata Nexon Features |
TATA Nexon CNG Price:-
TATA Nexon CNG की कीमत की बात की जाए तो , अभी इसकी कीमत को लेकर कोई खास जानकारी बाहर नही आई है। माना जा रहा रहा है,की जो मौजूदा मॉडल है उससे तो थोड़ा जायदा ही रहेगा । आपके जानकारी के लिए बता दू । मौजूदा Nexon 8.10 लाख से शुरू होती है।