Redmi Note 13 5G Series : Redmi ने भारत में Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए है आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे इन फोन के फीचर्स के बारे में
![]() |
Redmi Note 13 Pro 5G |
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launch date:
यह कंपनी अपना अलग ही पहचान बना चुकी है इस साल के शुरुआत में ही कंपनी ने भारत में Redmचीनी कम्पनी Redmi के बारे में भला कौन नही जानता है । भारत के मार्केट मेंi Note 13 सीरीज को लॉन्च कर दी है । इस मोबाइल फोन को आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे । आप को बता दू की इस सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्मार्ट फोन लॉन्च किए है जिसमे Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus शामिल है। ये सीरीज एंड्रॉयड13 के साथ लॉन्च की गई है । स्मार्टफोन की सेल जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू से होगी । आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में ।
Redmi Note 13 5G की कीमत:
Redmi Note 13 5G को स्टोरेज के हिसाब से 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है , जो क्रमश इस प्रकार है 6/128GB , 8/256GB और 12/256GB है, इसी प्रकार इन फोन की कीमत क्रमश 16,999 रूपये, 18,999 रूपये और 20,999 रूपये है लेकिन ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए कंपनी बेस मॉडल के साथ कंपनी 1,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है
Redmi Note 13 5G Pro की कीमत :
Redmi Note 13 PRO 5G को भी कंपनी ने 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जिसमे 8/128GB 8/256GB और 12/256GB है । इन फोन की कीमत भी क्रमशः 23,999 रूपये , 25,999रूपये और 27,999 रुपए होगी । मोबाइल फोन पर 2000 रूपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगी ।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G की कीमत :-
इस फोन को भी redmi ने तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जिसकी कीमत कुछ इस प्रकार से है। 29,999 रूपये, 31,999रूपये और 33,999 रूपये है।