भारतीय ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में तहलका मचाने के लिए टोयोटा कंपनी ने फॉर्च्यूनर के बाद एक और शानदार कार लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी कम बजट में एक शानदार और काफी कमाल फीचर्स के साथ एक कार चाहते है, तो यह आप के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें मैं आप की मदद कर सकता हैं। आज के इस आर्टिकल में Toyota Rumion के प्राइस और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे -
Toyota Rumion Price ( टोयोटा रूमियन की कीमत):-
Toyota Rumion के प्राइस की बात की जाए तो , अगर आप इस लग्जरी गाड़ी को लेना चाहते है। तो इसके लिए आपको लगभग 8 लाख रूपये देना होगा । लेकिन इस समय शोरूम पर काफी सारी ऑफर भी चल रहे है। इससे आपको इसकी कीमत में कुछ कमी देखने को मिल सकती हैं। प्राइस के लिए आप अपने नजदीक शोरूम पर जा सकते है। वहा पर आपको प्राइस को लेकर पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
यह भी पढ़े: Vivo का यह फोन 200MP ड्रोन कैमरा के साथ आया है। 6900mAh बैटरी के साथ मिल रहा है,दमदार प्रॉसेसर
Toyota Rumion Safety Features :-
किसी भी गाड़ी में सेफ्टी सबसे ज़रूरी चीज होती है। सेफ्टी के बिना कोई भी गाड़ी कितना भी अच्छी क्यों ना हो सब बेकार है। इस बात को ध्यान में रखकर Toyota Rumion में सेफ्टी का बहुत ही खासा ख्याल रखा गया है। इस कार में सेफ्टी को लेकर बात की जाए तो इसमें सेफ्टी के लिए बहुत सारी फीचर्स दिए गए है। इस कार में Dual front Airbags दिए गए हैं। इसके साथ ही इस कार में आपको Front Seat side airbags भी दिया जाता है। और इसके साथ ही आपको High speed alert system*4,Speed sensitive auto door lock,Security alarm ,Rear Parking sensors जैसे बहुत सारे अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते है।
Toyota Rumion Engine:-
Toyota Rumion मे बहुत ही पावरफुल इंजन दिया गया है। इस कार के इंजन की बात अगर CC में की जाए तो इसमें आपको 1462CC का दमदार इंजन दिया गया है। टोयोटा रूमियन के माइलेज की बात की जाए तो 28kmpl का माइलेज देता है। जो इस कार और भी बेहतरीन बनाता है।